سندھ اور لفظ ‘ہندو’ | قیام پاکستان
आज से तक़रीबन 2500 साल पहले एक ईरानियन सल्तनत हुआ करती थी, जिसे अकीमिनिड सल्तनत कहा जाता है। उस अकीमिनिड सल्तनत का एक बिल्कुल पूर्वी प्रोविन्स होता था, जिस का नाम था ‘हिन्दुश’। पाकिस्तान का प्रान्त ‘सिन्ध’ उस दौर में अकीमिनिड सल्तनत के उसी ‘हिन्दुश’ प्रान्त का हिस्सा था।
‘हिन्दुश’ लफ़्ज़ में ‘हिन्दू’ सिन्ध दरिया का ही प्रोटो-ईरानियन रूप है। और आख़िर में लगा ‘श’ ‘धरती’ के लिये आया है। इस तरह, हिन्दुश का मतलब हुआ, सिन्धु दरिया की धरती। ‘हिन्दुश’ प्रोविन्स के लोगों को ‘हिन्दू’ कहा जाता था।